छिंदवाड़ा।कोरोनाकाल में लोगों का काम वैसे ही प्रभावित हो रखा था. वहीं अब छिंदवाड़ा के सर्रा गांव में लोगों के सामने राशन का भी संकट मंडराने लगा है. इलाके में तीन दिन से राशन दुकानें नहीं खुली हैं. लोग बकायदा सुबह 9 बजे तक लाइन लगाकर राशन दुकान के सामने खड़े हो जाते हैं. लेकिन राशन बांटने वाले कर्मचारी ही नहीं पहुंच रहे. जिस वजह से अब गरीब लोगों को सामने खाने तक के लाले पड़ रहे हैं.
पहले छिना रोजगार, अब राशन
जिले के सर्रा गांव में कोरोना कर्फ्यू की वजह से लोगों का रोजगार पहले ही जा चुका है. मुश्किल की इस घड़ी में वह सरकारी राशन दुकान से राशन लेकर जैसे-तैस रोजी चला रहे थे. लेकिन अब वह भी बंद हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि, 'दो-तीन दिन से वह राशन दुकान के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन दुकान बंद पड़ी है. पहले रोजाना 10 बजे तक राशन दुकान खुल जाया करती थी. लेकिन अब इंतजार में शाम हो जाती है, पर दुकानें नहीं खुलतीं'.