छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा नगर निगम धर्मतिकड़ी से वार्ड 10 को जोड़ने वाली सड़क का काम कई दिनों से अधूरा पड़ा है. जिसके चलते इलाके के रहने वाले लोग धूल से बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. सड़क बनाने के लिए नगर निगम ने ठेकेदार को काम दिया था लेकिन 6 महीने पहले खोदी गई ये सड़क अभी भी ऐसी ही है. जिसके चलते सड़क पर वाहन चलने से धूल तो उठती ही है साथ ही सड़क इतनी खराब है की लोगों का चलना भी मुश्किल हो रहा है.
शहर की सड़क परोस रही बीमारी, लोगों का चलना हुआ मुश्किल - people are getting sick due to lack of road
छिंदवाड़ा में धर्मतिकड़ी के वार्ड 10 की सड़क का काम 6 महीने से अधूरा है. जिससे रास्ते पर आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोंगो को हो रही दमा और फेफड़ों की बीमारी
इसी सड़क पर शहर के केंद्रीय विद्यायल और बड़े नामी स्कूल हैं जिनमें पढ़ने वाले बच्चों को सांसों में समस्या हो रही है, वहीं इलाके में रहने वाले लोग दमा और फेफड़े की बीमारी के शिकार हो रहे हैं. दरअसल दिनभर इस सड़क में चलने वाले वाहनों के चलते धूल का इतना गुबार उठता है कि बीमारियां लगातार पैर पसार रही हैं.
लोगों की माने तो 6 महीने से ज्यादा हो गए हैं. सड़क की हालत इतनी खराब है कि कई लोग इसके चलते दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं.