छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा के बीच से गुजरने वाली जाम और लेंडी नदी का पानी गंदगी से नीला हो गया है. लेकिन इस ओर नगर पालिका प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. पिछले कई माह से इन दोनों नदियों की साफ सफाई नहीं कराई गई है. जबकि पांढुर्णा नगर पालिका प्रशासन और यहां के जनप्रतिनिधि 'स्वच्छ पांढुर्णा सुंदर पांढुर्णा' का गुणगान करते नजर आते हैं.
नदियों में गंदगी का लगा अंबार, नगर पालिका नहीं दे रही कोई ध्यान
छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में जाम और लेंडी नदी में गंदगी से लोग परेशान हैं. जहां नगरपालिका के अधीन 128 सफाई कर्मचारी हैं जो पूरी ईमानदारी से शहर की सफाई करते दिखाई देतें तो वहीं इन नदियों की सफाई को लेकर नगर पालिका के अधिकारियों का ध्यान नहीं है.
जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2019 को पांढुर्णा नगर पालिका प्रशासन ने जाम और लेंडी नदियों का पानी इस उद्देश्य से रोका था कि गर्मी के दिनों में नदियों के आसपास का जलस्तर बढ़ सकेगा. लेकिन इन नदियों के जमा पानी की साफ सफाई, पाउडर का छिड़काव नहीं करने से यह दोनों नदियां गंदी हो चुकी हैं. आलम यह है कि इन नदियों में जमा पानी में मच्छर बीमारी फैला रहे हैं. नदियों के दोनों ओर 14 वार्ड हैं, जिसके पानी की बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं. लेकिन नगर पालिका के अधिकारी और नगर पालिका में बैठे अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, उपाध्यक्ष अरुण भोसले सहित सभी पार्षद का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. जबकि नगर पालिका के अधीन 128 सफाई कर्मचारी हैं जो पूरी ईमानदारी से शहर की सफाई करते हैं.