छिंदवाड़ा।जिले के सौंसर के रामाकोना गांव के पास नागपुर-छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर बना एक नाला बारिश में परेशानियों का सबब बन जाता है. नाला इन दिनों बारिश के चलते उफान पर चल रहा है. इसके बावजूद भी एनएच पर चलने वाले वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर उफान वाले गहरा नाला पुल को पार कर एक ओर से दूसरी ओर जा रहे हैं.
जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे लोग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - नागपुर छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे
नागपुर-छिंदवाड़ा हाइवे पर एक गहरा नाला बारिश के चलते उफान पर है, जिससे जान जोखिम में डालकर यहां से वाहन निकाल रहे हैं. बारिश में हर साल यह परेशानी होती है. लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा.
![जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे लोग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान Risk of sewer overflow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8343295-thumbnail-3x2-i.jpg)
नाला उफान पर होने से जोखिम
नाला उफान पर होने से जोखिम
किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस ने इस परेशानी की अभी तक सुध नहीं ली है. बता दें कि ऐसा ही एक हादसा एक साल पहले हुआ था, जहां पुल पार करते वक्त एक बड़ा कंटेनर पानी के तेज बहाव में बह गया था. वहीं करीब 7 साल पहले ही गहरा नाला का पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद ठेकेदार ने एक पुल का निर्माण किया है, जो कम बारिश में ही उफान पर आ जाता है. ऐसे में घंटों देर लगने वाले जाम के चलते लोग जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार कर रहे हैं.