छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में तीन नए कोरोना मरीज मिलने पर प्रशासन सतर्क हो गया है, कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और बिना मास्क लगाए बाइक से घूम रहे हैं, शासन के निर्देश पर पांढुर्णा नगर पालिका प्रशासन ने ऐसे बाइक सवारों पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है.
बिना मास्क पहने बाहर घूम रहे 20 बाइकर्स पर लगा जुर्माना
पांढुर्णा में बिना मास्क लगाए बाइक से बाहर घूम रहे 20 लोगों पर प्रशासन ने करीब 2000 रूपए जुर्माना लगाया है, साथ ही मास्क के साथ हिदायत भी दी है.
प्रशासन की कार्रवाई
शहर के तीन शेर चौक पर नगर पालिका की टीम ने ऐसे 20 बाइक सवारों को पकड़ा, जो बिना मास्क पहने खुलेआम शहर में घूम रहे थे, ऐसे में सभी बाइक सवारों पर नगर पालिका की टीम ने लगभग 2 हजार रूपए जुर्माना लगाया है, साथ ही उन्हें मास्क देकर हिदायद भी दी है.
सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति बाहर निकलेगा तो उसे मास्क लगाना जरूरी है. यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.