छिंदवाड़ा। नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के कुछ इलाकों में कार्रवाई की जा रही है. इसी कार्रवाई के चलते नगर के गल्ला बाजार में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान का सामान दुकान से लगभग 8 से 10 फीट बाहर निकाल के रख दिया गया था. जिसके कारण सड़क से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी. सड़क पर अक्सर जाम लगा रहता था. जिसको लेकर नगर पालिका निगम के राजस्व विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाया गया औ 8 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की.
छिंदवाड़ाः नगर निगम ने गल्ला बाजार में कार्रवाई, आठ दुकानदारों पर लगा जुर्माना - Galla market
छिंदवाड़ा में नगर निगम प्रशासन द्वारा गल्ला बाजार में दुकान के सामने के अतिक्रमण करे वाले दुकादारों पर चालानी कार्रवाई की गई. आठ दुकानदारों के चालान काटे गए हैं.
![छिंदवाड़ाः नगर निगम ने गल्ला बाजार में कार्रवाई, आठ दुकानदारों पर लगा जुर्माना Municipal action](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9755749-87-9755749-1607130752480.jpg)
नगर निगम की कार्रवाई
नगर निगम की कार्रवाई
शहर में कई जगह सड़कों पर हो रहा अतिक्रमण
शहर में सड़क के किनारे कई जगह अतिक्रमण कर लिया गया है. अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका निगम कार्रवाई करता है, फिर भी अतिक्रमण जैसा का तैसा बना रहता है. जिसके कारण बाजार में आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार शहर में जाम जैसी स्थिति भी निर्मित हो जाती है.