छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से नैनपुर के बीच गेज कन्वर्जन के बाद शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने पर कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बच्चा कहीं और पैदा होता है और बीजेपी मिठाई बांट देती है. पूर्व सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा से नैनपुर के बीच नैरोगेज को ब्रॉडगेज में कन्वर्ट करने के लिए शिलान्यास मैंने किया था. पूरी मेहनत हमने की और आज ट्रेन शुरू हो रही है तो हरी झंडी भाजपा दिखा रही है.
जनता करेगी शिवराज की विदाई: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के साथ बीजेपी सरकार ने लगातार भेदभाव किया है. उन्होंने कहा कि मैंने छिंदवाड़ा में कई साल पहले स्किल सेंटर खोल दिए थे, लेकिन मुझे कभी-कभी दुख होता है कि छिंदवाड़ा के लोग उसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा से नैनपुर के बीच रेल पटरी के कन्वर्जन का काम उन्होंने शुरू कराया था. 2011 में उन्होंने शिलान्यास भी किया था, लेकिन रेल को हरी झंडी बीजेपी दिखा रही है. इनकी तो आदत है कि बच्चा कहीं पर होता है और मिठाई यह बांट देते हैं. कमलनाथ ने कहा कि अब समय आ गया है, बड़े प्यार से शिवराज सिंह चौहान की विदाई मध्य प्रदेश की जनता करेगी.