मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का CM पर तंज, बोले- जनता बड़े प्यार से करेगी शिवराज की विदाई - कमलनाथ का शिवराज पर निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा के एक गांव में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा.

Kamal Nath and CM Shivraj
कमलनाथ और सीएम शिवराज

By

Published : Apr 24, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 8:32 PM IST

कमलनाथ का सीएम पर तंज

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से नैनपुर के बीच गेज कन्वर्जन के बाद शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने पर कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बच्चा कहीं और पैदा होता है और बीजेपी मिठाई बांट देती है. पूर्व सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा से नैनपुर के बीच नैरोगेज को ब्रॉडगेज में कन्वर्ट करने के लिए शिलान्यास मैंने किया था. पूरी मेहनत हमने की और आज ट्रेन शुरू हो रही है तो हरी झंडी भाजपा दिखा रही है.

जनता करेगी शिवराज की विदाई: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के साथ बीजेपी सरकार ने लगातार भेदभाव किया है. उन्होंने कहा कि मैंने छिंदवाड़ा में कई साल पहले स्किल सेंटर खोल दिए थे, लेकिन मुझे कभी-कभी दुख होता है कि छिंदवाड़ा के लोग उसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा से नैनपुर के बीच रेल पटरी के कन्वर्जन का काम उन्होंने शुरू कराया था. 2011 में उन्होंने शिलान्यास भी किया था, लेकिन रेल को हरी झंडी बीजेपी दिखा रही है. इनकी तो आदत है कि बच्चा कहीं पर होता है और मिठाई यह बांट देते हैं. कमलनाथ ने कहा कि अब समय आ गया है, बड़े प्यार से शिवराज सिंह चौहान की विदाई मध्य प्रदेश की जनता करेगी.

सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कमलनाथ

कुछ खबरें यहां पढ़ें

चुनाव नहीं विकास के लिए आपको मेरी जरूरत:आदिवासी अंचल तामिया के कुर्सी राणा गांव में पीसीसी चीफ कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सिर्फ चुनाव जीतने के लिए आपको मेरी जरूरत नहीं है. मुझे मालूम है कि मेरी जरूरत आपको आपके गांवों के विकास के लिए है. गांव में तालाब बनाना हो तो मेरी जरूरत है, गांव में सड़क बनाना हो तो मेरी जरूरत है. इसलिए मात्र 5 महीने बचे हैं. आप लोग कांग्रेस के लिए लगातार मेहनत करिए, क्योंकि जब फसल कटती है तो सामने दिखती है. आपकी मेहनत 5 महीने बाद नजर आएगी.

Last Updated : Apr 24, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details