छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ रविवार को सौसर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को आगामी समय में होने वाले जिला पंचायत के चुनाव को लेकर सक्रियता के साथ में कार्य करने का आह्वान किया है. इसके पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ने जगह-जगह दोनों नेताओं का स्वागत किया.
मैं आराम करने को तैयार हूं, मैंने बहुत कुछ काम किया है- कमलनाथ - pcc Chief Kamal Nath
पीसीस चीफ कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ रविवार को सौसर पहुंचे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आगामी चुनावों को लेकर कमर कसने का आह्वान किया.
पीसीस चीफ कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ
कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ''कांग्रेस एक मजबूत परिवार है, आज का युवा कोई ठेका या कमीशन लेने के लिए नहीं बल्कि काम की मांग करता है, कांग्रेस ने देश की संस्कृति को बचाए रखा है, हमें फक्र होना चाहिए कि हम एक संस्कारवान पार्टी के लोग हैं. आपने और हमने मिलकर छिंदवाड़ा की प्रदेश में एक अलग पहचान बनाई है.''