छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा के पटवारियों ने काम के बोझ के चलते हो रही मानसिक परेशानियों को लेकर एसडीएम मेघा शर्मा को ज्ञापन सौंपकर काम का बोझ कम करने की गुहार लगाई है. पटवारियों का कहना है कि काम के बोझ के कारण सभी पटवारी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. बता दें कि बुधवार की दोपहर तिगांव बाईपास पर एक वाहन ने पटवारी राहुल कोकडे को कुचल दिया था, जिसे लेकर पांढुर्णा के सभी पटवारी बेहद आहत हैं.
टेंशन में पटवारी, SDM से काम कम करने की लागई गुहार - Patwaris team submitted memorandum to SDM Megha Sharma
पांढुर्णा में पटवारियों ने काम के बोझ के चलते हो रही मानसिक परेशानियों को लेकर एसडीएम मेघा शर्मा को ज्ञापन सौंपकर काम का बोझ कम करने की गुहार लगाई है.
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा स्थित तिगांव बाईपास पर बुधवार दोपहर एक वाहन ने पटवारी राहुल कोकड़े को कुचल दिया था. जिसे लेकर पांढुर्णा के सभी पटवारी बेहद आहत हैं, इस दुखद घटना के बाद पटवारियों ने काम के बोझ के कारण हो रही मानसिक परेशानियों को लेकर एसडीएम मेघा शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में एसडीएम से काम का बोझ कम करने की अपील की है.
पांढुर्णा के पटवारियों का कहना है कि काम के बोझ के कारण पटवारी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, पीएम किसान निधि, पोर्टल पर अपलोड प्रक्रिया, न्यायालय नोटशीट प्रक्रिया , खेत की नकल सहित किसानों की समस्या को लेकर दिन-रात काम काज करना पड़ रहा है. समय सीमा में काम पूरे नहीं होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी जाती है. जिससे पटवारी अधिक काम के बोझ के कारण तनाव से ग्रस्त हो रहे हैं और यही वजह है कि पटवारी आए दिन दुर्घटना के शिकार रहे हैं. पटवारियों ने एसडीएम से मांग की है कि कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए पटवारियों के कामकाज के बोझ से राहत दी जाए. ताकि वे स्वस्थ होकर कार्यालय कार्य पूरे करने में सक्षम रहें.