मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा SDM पर पथराव के बाद हड़ताल पर पटवारी, कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन - छिंदवाड़ा में पटवारियों की हड़ताल

छिंदवाड़ा में किसान रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने SDM पर पथराव किया था. जिसे लेकर पटवारी एकजुट हो गए हैं. पटवारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. पटवारियों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी. तब तक वो हड़ताल पर रहेंगे.

Patwaris demand action on congress in chhindwara
SDM पर पथराव के बाद हड़ताल पर पटवारी

By

Published : Sep 19, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:40 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेसियों द्वारा एसडीएम पर पथराव करने के मामले में पटवारियों ने चौरई तहसीलदार राय सिंह राम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें पटवारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पटवारियों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती सभी कर्मचारी अपना काम बंद रखेंगे.

पटवारियों ने बताया कि चौरई तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान रैली के दौरान बंटी पटेल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए, एसडीएम से बदसलूकी कर पथराव किया था. जिसको लेकर पटवारियों ने प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. जब तक कार्रवाई नहीं होती चौरई के सभी कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details