छिंदवाड़ा। शहर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां पटवारी ने एक जिंदा बुजुर्ग को मृत घोषित कर राजस्व रिकॉर्ड से उसका नाम हटवा दिया. फरियादी ने मामले की शिकायत जिला मुख्यालय में की है और कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित ने पटवारी पर भू-माफियाओं के साथ सांठ-गांठ का आरोप भी लगाया है.
पटवारी ने जिंदा वृद्ध को किया मृत घोषित, पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार - Patwari declares living person dead
छिंदवाड़ा में पटवारी ने एक जिंदा वृद्ध को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.
![पटवारी ने जिंदा वृद्ध को किया मृत घोषित, पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार victim](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8025186-thumbnail-3x2-i.jpg)
पटेल कॉलोनी निवासी रामजी चरपे ने बताया कि खानदानी भूमि खसरा नंबर 870 को रमेश पवार पटवारी ने भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनके बड़े भाई की मौत हुई थी. जिसका फायदा उठाते हुए पटवारी ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.
वहीं पीड़ित के परिजन श्रीराम ने बताया कि इस बात की जानकारी तब लगी, जब उन्होंने राजस्व रिकॉर्ड निकलवाया. मामले में कलेक्टर से पटवारी की शिकायत की गई है. साथ ही सरकारी दस्तावेजों में पीड़ित का नाम दोबारा जोड़ने की अपील की है. साथ ही पटवारी के खिलाफ कार्रवाई भी मांग की है.