मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पटवारी ने जिंदा वृद्ध को किया मृत घोषित, पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार - Patwari declares living person dead

छिंदवाड़ा में पटवारी ने एक जिंदा वृद्ध को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.

victim
पीड़ित

By

Published : Jul 14, 2020, 9:57 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 9:03 AM IST

छिंदवाड़ा। शहर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां पटवारी ने एक जिंदा बुजुर्ग को मृत घोषित कर राजस्व रिकॉर्ड से उसका नाम हटवा दिया. फरियादी ने मामले की शिकायत जिला मुख्यालय में की है और कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित ने पटवारी पर भू-माफियाओं के साथ सांठ-गांठ का आरोप भी लगाया है.

पटवारी की लापरवाही

पटेल कॉलोनी निवासी रामजी चरपे ने बताया कि खानदानी भूमि खसरा नंबर 870 को रमेश पवार पटवारी ने भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनके बड़े भाई की मौत हुई थी. जिसका फायदा उठाते हुए पटवारी ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.

वहीं पीड़ित के परिजन श्रीराम ने बताया कि इस बात की जानकारी तब लगी, जब उन्होंने राजस्व रिकॉर्ड निकलवाया. मामले में कलेक्टर से पटवारी की शिकायत की गई है. साथ ही सरकारी दस्तावेजों में पीड़ित का नाम दोबारा जोड़ने की अपील की है. साथ ही पटवारी के खिलाफ कार्रवाई भी मांग की है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details