छिंदवाड़ा। लोकायुक्त की टीम ने लावाघोगरी के एक पटवारी को 3000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पटवारी ने फरियादी से जमीन का नक्शा, प्रतिवेदन और रजिस्ट्री कराने के एवज में 3000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद परेशान फरियादी ने पटवारी की शिकायत लोकायुक्त में की थी.
लोकायुक्त ने घूसखोर पटवारी को रंगेहाथ पकड़ा, रजिस्ट्री करवाने के एवज में मांगी थी रिश्वत - फरियादी
लोकायुक्त की टीम ने लावाघोगरी के एक घूसखोर पटवारी के घर छापा मारा, जहां उसे 3000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.
फोटो
शिकायत के बाद जब फरियादी रिश्वत देने पटवारी विजय कुमार राउत के घर गया तभी वहां लोकायुक्त की टीम आ धमकी और पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. फरियादी ने बताया कि उसने 4 एकड़ जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री नहीं करने के लिये पटवारी ने उससे पैसे मांगे थे.