छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते छिंदवाड़ा जिले से ट्रेनों का संचालन भी पूरी तरीके से बंद है. जिसकी वजह से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बसों का सहारा लेना पड़ रहा है, लेकिन बसों में ना तो कोविड-19 गाइडलाइन का पालन हो रहा है और ना ही यात्रियों को सुविधा दी जा रही है. बल्कि उल्टा दोगुना किराया वसूला जा रहा है.
यात्री बसों का किराया हुआ दोगुना, बस स्टैंड में पानी के लिए भी तरसते हैं यात्री
छिंदवाड़ा से भोपाल जबलपुर सागर और नागपुर तक यात्री बसों का संचालन किया जाता है ट्रेन की सुविधा ना होने के चलते बस संचालक यात्रियों से दोगुना किराया तक वसूल रहे हैं.
यात्री बसों का किराया हुआ दोगुना
यात्री प्रतीक्षालय में पीने के लिए पानी के तरसते हैं लोग
लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को कई बार बस स्टैंड में घंटो तक दूसरी बसों का इंतजार करना पड़ता है. यात्रियों के लिए बस स्टैंड में कुर्सियों का तो इंतजाम किया गया है, लेकिन पीने तक के लिए पानी नहीं है. खुद बस संचालकों का कहना है कि बस स्टैंड में यात्री पानी के लिए तरस जाते हैं. कई बार नगर निगम से व्यवस्था सुधारने के लिए कहा गया है लेकिन कोई ध्यान नहीं देता.
Last Updated : Jan 11, 2021, 10:51 AM IST