अभिभावक कल्याण संघ ने स्कूल फीस को लेकर जताया विरोध, पीएम मोदी की फोटो के सामने बजाई घंटी
छिंदवाड़ा में अभिभावक कल्याण संघ ने पीएम मोदी की फोटो की आरती करके और घंटी बजाकर उन्हें जगाया. स्कूलों द्वारा वसूली जा रही ज्यादा फीस का विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा.
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में राम मंदिर के पास अभिभावक कल्याण संघ के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर आरती और पूजन किया और घंटी बजाकर उन्हें जगाया की बात कही. अभिभावक कल्याण संघ का कहना है कि, कोरोना काल के चलते सभी तबके के लोगों के व्यवसाय में काफी फर्क पड़ा है, जिसके चलते वो लोग प्राइवेट स्कूलों की फीस देने में सक्षम नहीं हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाए कि, निजी स्कूल लगातार मनमानी कर रहे हैं और फीस नहीं भरने पर उनके बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित कर दे रहे हैं.
संघ ने इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
- ट्यूशन फीस कुछ स्कूलों द्वारा गलत बताई गई है, जिससे अभिभावक असंतुष्ट हैं.
- प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा फीस वसूल करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जिसके चलते अभिभाव अपने आपको मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं.
- अभिभावकों का कहना है कि, यदि ऑनलाइन पढ़ाई स्कूल द्वारा कराई जा रही है, तो उसमें सभी बच्चों को जोड़कर पढ़ाया जाए.
- अभिभावकों ने कहा कि, यदि पढ़ाई सिर्फ ऑनलाइन हो रही है, तो इसकी फीस भी प्राइवेट स्कूल सिर्फ 25 फीसदी ही लें.
- बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा से वंचित किया जा रहा है. परीक्षा का भय दिखाकर अभिभावकों से फीस वसूली जा रही है, जिसपर तत्काल रोक लगाई जाए.