छिंदवाड़ा। कोविड-19 संक्रमण के चलते स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से स्कूलों में पढ़ाई कराई जा रही है. लेकिन अभिभावकों और बच्चों में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर असंतोष दिखाई दे रहा है. ऑनलाइन पढ़ाई के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. साथ ही बच्चों को मोबाइल गेम खेलने की भी लत लग रही है. अभिभावकों का कहना है कि पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है, लेकिन फीस पूरी वसूली जा रही है.
अभिभावकों का कहना है कि बच्चा 5-6 घंटे स्कूल में रहकर अलग-अलग तरह की एक्टिविटी करता है. लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों की एक्टिविटी नहीं हो पाती है. बेहतर इंटरनेट सुविधा नहीं होने के चलते भी बच्चों को ऑनलाइन क्लास की आधी बातें समझ नहीं आती है. स्कूलों के पूरी फीस वसूलने के फरमान के चलते भी अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों के पैरेंट्स का कहना है कि कोविड की वजह से रोजगार और व्यापार पर असर पड़ा है, लेकिन स्कूल संचालक पूरी फीस देने का दबाव बनाते हैं.