निजी स्कूलों की मनमानी पर अभिभावकों ने कलेक्टर से की शिकायत - छिंदवाड़ा निजी स्कूल
छिंदवाड़ा में निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने कलेक्टर से शिकायत की है. आरोप लगाया जा रहा है कि निजी स्कूल फीस जमा नहीं करने पर अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अभिभावक परेशान हैं कि किससे गुहार लगाएं.
छिंदवाड़ा : निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर अभिभावकों ने कलेक्टर से शिकायत की है. आरोप लगाया जा रहा है कि निजी स्कूल फीस जमा नहीं करने पर अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अभिभावक परेशान हैं कि किससे गुहार लगाएं.
निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर कलेक्टर से शिकायत
निजी स्कूल की मनमानी को लेकर अभिभावकों ने एकजुट होकर कलेक्टर से शिकायत की. अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल लगातार अपनी मनमानी कर रहे हैं. वहां उनके ऊपर फीस देने को लेकर दबाव डाल रहे हैं. और फीस नहीं देने पर बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं देने की बात कह रहे हैं.
कोविड-19 संक्रमण के चलते डिजिटल माध्यम से हुई पढ़ाई
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हर वर्ग का व्यक्ति आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ है. वही पालकों का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के चलते उनके व्यापार बंद रहे. आर्थिक रूप से वह काफी कमजोर हो गए. वहीं निजी स्कूल लगातार दबाव डाल रहे हैं कि बच्चों की फीस दी जाए नहीं तो अगली कक्षा में प्रवेश नहीं देंगे जिसको लेकर अभिभावक परेशान हैं ।