छिंदवाड़ा। पांढुर्णा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर 99 हजार निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बीते 11 सितंबर को सुरेंद्र मोझकर नाम के शख्स का ATM कार्ड बदल लिया था. जिसके बाद वो एटीएम से लगातार पैसे निकाल रहा था.
ATM कार्ड बदलकर 99 हजार रुपए निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पांढुर्णा पुलिस ने एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नागपुर का रहने वाला है. वो पांढुर्ना अपने ससुराल आया था, इसी दौरान उसने पीड़ित युवक से एटीएम बदल लिया था.
गिरफ्तार आरोपी बबलू खान नागपुर का रहने वाला है. आरोपी ने पांच बार एटीएम से पैसे निकाले, अब तक वो 99 हजार रूपए निकाल चुका था. आरोपी ने उन पैसों से एक बाइक भी खरीदी थी, वहीं कुछ रूपए घर में खर्च कर दिए. हालांकि पुलिस ने आरोपी से 20 हजार रूपए की राशि जब्त कर ली है.
आरोपी ने नागपुर, सावनेर सहित वरूण के एटीएम से पैसे निकाले थे, जहां पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को धरदबोचा. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने ससुराल पांढुर्ना आने के दौरान पीड़ित युवक से एटीएम बदल लिया था.