मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर हाईप्रोफाइल जुआ पर पांढुर्णा पुलिस की दबिश, 17 आरोपी गिरफ्तार - High profile gambling

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बसे आंजनगांव के पास की पहाड़ी टेकड़ी पर चल रहे हाईप्रोफाइल जुएं पर टीआई पांढुर्णा अरविंद जैन और उनकी टीम ने घेराबंदी कर, 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों के पास से 21 हजार 750 रुपये समेत मोटरसाइकिल और मोबाइल को जब्त किया हैं.

हाईप्रोफाइल जुआ पर पांढुर्णा पुलिस की दबिश

By

Published : Nov 23, 2019, 1:44 AM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बसे आंजनगांव के पास की पहाड़ी टेकड़ी पर चल रहे हाईप्रोफाइल जुएं पर टीआई पांढुर्णा अरविंद जैन और उनकी टीम ने घेराबंदी कर 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों के पास से 21 हजार 750 रुपये समेत मोटरसाइकिल और मोबाइल जब्त किए गए हैं.

हाईप्रोफाइल जुआ पर पांढुर्णा पुलिस की दबिश

बड़चिचोली पुलिस ने क्यों नहीं की जुएं पर कार्रवाई?

अंजनगांव की जिस टेकड़ी पर पांढुर्णा टीआई अरविंद जैन ने जिस पहाड़ी पर जाकर जुआरियों को हिरासत में लिया, वो जगह बड़चिचोली पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर हैं, जहां खुलेआम जुआ खेला जाता है. फिर भी बड़चिचोली पुलिस ने आज तक कार्रवाही नहीं की है. इससे साफ जाहिर होता हैं कि इस जुएं की भनक बड़चिचोली पुलिस को जरूर थी. लेकिन उन्होंने कार्रवाही करना उचित नहीं समझा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details