छिंदवाड़ा। पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले के पांढुर्णा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. दो दिन पहले ही इस तहसील में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसके बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. इसके अलावा तीन मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.
पांढुर्णा में कोरोना मरीज मिलने के बाद इलाका सील, कंटेनमेंट जोन घोषित - पांढुर्णा कंटेनमेंट एरिया घोषित
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में दो दिन पहले ही 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसके बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.
पांढुर्णा में दो दिन पहले जो 2 नए कोरोना मरीज मिले हैं. उनमें से एक शहर के राधाकृष्ण वार्ड का है, जो हैदराबाद से वापस आया हुआ था. जबकि दूसरा मरीज मोहि गांव का है, कुल मरीजों में से 2 मरीज अकेले इसी गांव से हैं. इसी तरह उत्तम डेरा से 1 , बिछुआकला से 1 और वड्डा टेमनी में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमे से उत्तम डेरा, वड्डाटेमनी और बिछुआकला गांव के कोरोना पॉजिटिव से मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से हड़कंप मच गया है. हालांकि मरीज स्वस्थ्य भी हो रहे हैं. लेकिन अनलॉक के बाद कोरोना संक्रमण को रोकना एक बड़ी चुनौती बन गया है.