छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा कृषि उपज मंडी में सीसीआई कपास खरीदी 4 दिन तक बंद रहेंगी. दरअसल अचानक मौसम में आए परिवर्तन और ज्यादा बारिश होने की दस्तक को देखते हुए मंडी प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. जिसके बाद मंडी के इस निर्णय से किसानों की चिंता बढ़ गई है.
पांढुर्ना कृषि मंडी बंद रहेगी कृषि उपज मंडी सचिव मनोज चौकीकर के मुताबिक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक कृषि उपज मंडी में सीसीआई कपास खरीदी बंद रखने की बात कही है. 4 दिन तक कपास खरीदी बंद रहने से उन किसानों की चिंता बढ़ गई है, जिनका कपास आज भी नही बिक पाया. इस मामले में जब ईटीवी भारत की टीम ने कपास खरीदी की जानकारी हासिल की तो पता चला कि सीसीआई कपास खरीदी 7 मई से प्रारंभ हुई हैं. 5500 किसानों ने सीसीआई को कपास बेचने के लिए पंजीयन किया है, लेकिन अब तक सीसीआई ने 1900 किसानों का ही कपास खरीदा है. वही आज भी 3600 किसान शेष बचा हैं जो हर दिन अपने नम्बर का इंतजार कर रहे हैं. कृषि उपज मंडी से मिली जानकारी के मुताबिक 7 जून से सीसीआई कपास खरीदी प्रारंभ की गई है. इन 26 दिन में अब तक लगभग 50 हजार कपास खरीदा जा चुका है. पांढुर्णा के किसानों का 5500 पंजीयन होने के बाद अब तक केवल 1900 किसानों का कपास खरीदा गया है. लेकिन 3600 किसानों का कपास खरीदी नही होने से अब पांढुर्णा कृषि उपज मंडी प्रशासन सोमवार से एक साथ दो गांव के किसानों का कपास खरीदा जाएगा .