मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने साधा सरकार पर निशाना,कहा- सीएम ऑफिस से हो रहे पंचायत सचिवों के तबादले - ग्राम पंचायतों के सचिवों के ट्रांसफर

तबादलों के लिए मशहूर कमलनाथ सरकार इन दिनों ग्राम पंचायतों के सचिवों के ट्रांसफर को लेकर चर्चाओं में हैं बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने पद की गरिमा का ख्याल नहीं रख रहे हैं.

सीएम ऑफिस से हो रहे पंचायत सचिवों के तबादले

By

Published : Sep 22, 2019, 10:55 AM IST

छिन्दवाड़ा। अधिकारियों के तबादलों को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहने वाली कमलनाथ सरकार इस बार ग्राम पंचायत सचिवों के तबादलों को लेकर निशाने पर है दरअसल मुख्यमंत्री के गृह जिले छिंदवाड़ा में ग्राम पंचायत सचिव के तबादले मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों के अनुसार हो रहे हैं जिस पर भाजपा ने निशाना साधा है.

सीएम ऑफिस से हो रहे पंचायत सचिवों के तबादले


बता दें कि ग्राम पंचायत सचिवों के ट्रांसफर विधायकों की मनमर्जी से नहीं होने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी संजय श्रीवास्तव ने विधायकों समेत जिला पंचायत दफ्तर में पहुंचकर कर्मचारी की जमकर क्लास ली थी. जिसके बाद कलेक्टर ने जनप्रतिनिधि और मुख्यमंत्री कार्यालय का हवाला देते हुए ग्राम पंचायत सचिव के ट्रांसफर करना शुरू किया है जिसकी कलेक्टर कार्यालय से बकायदा एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है.


भाजपा ने साधा निशाना
मुख्यमंत्री कार्यालय से ग्राम पंचायतों के सचिव के तबादले पर भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अपने पद की गरिमा का ख्याल नहीं रख रहे हैं और तबादला उद्योग में कार्यकर्ताओं से लेकर खुद इतने ज्यादा डूब चुके हैं कि अब ग्राम पंचायत सचिव जैसे छोटे पदों को भी सीएम दफ्तर से ट्रांसफर कराया जा रहा है.


भाजपा ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत सचिव के तबादले तक में कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं ने भारी भरकम रकम ली है लेकिन जब अधिकारियों ने उनके हिसाब से तबादला नहीं किया है तो अब कांग्रेस के कार्यकर्ता और विधायक कर्मचारियों से मारपीट करने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details