मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गौवंश तस्करों के फरार होने से नाराज चौकी प्रभारी ने ढाबे में की तोड़फोड़ - बड़चिचोली पुलिस चौकी

छिंदवाड़ा के बड़चिचोली में चौकी प्रभारी ने गोवंशों को बूचड़खाने लेकर जा रहे एक कंटेनर को पकड़ा, हालांकि कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद चौकी प्रभारी ने शक के चलते एक ढाबे में तोड़फोड़ और ढाबा संचालक के साथ मारपीट भी की.

Outpost in-charge vandalized the dhaba
चौकी प्रभारी ने ढाबे में की तोड़फोड़

By

Published : Feb 1, 2020, 9:58 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा स्थित ग्राम बड़चिचोली में शुक्रवार को चौकी प्रभारी संजय वर्मा द्वारा तोड़फोड़ किए जाने से ग्रामीण सकते में आ गए. बड़चिचोली के काटोल रोड पर गोवंशों को बूचड़खाने लेकर जा रहे एक कंटेनर क्रमांक एमपी 07 एचआर 1970 को चौकी प्रभारी ने पकड़ लिया, जिसके बाद मौके से कंटेनर चालक फरार हो गया.

गुस्से में आकर चौकी प्रभारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कंटेनर के कांच पर गोली मार दी, जिससे कंटेनर का कांच टूट गया. इससे चौकी प्रभारी की ऊंगली में चोट आ गई. चौकी प्रभारी ने शक के चलते देवान ढाबा संचालक प्रभाकर सोनोने को बुरी तरह पीटा और ढाबे में जमकर तोड़फोड़ की. वे ढाबा संचालक को बड़चिचोली पुलिस चौकी लेकर आ गया.

ढाबा संचालक का कहना है कि उसके ढाबे पर कंटेनर रुका था और उसे ये नहीं मालूम था कि इसमें मवेशी भरे हैं, दूसरी तरफ चौकी प्रभारी का कहना है कि कंटेनर में मवेशी की जानकारी ढाबा संचालक को थी, लेकिन उसने पुलिस को नहीं बताया, इसलिए लेकर ढाबे में तोड़फोड़ की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details