छिंदवाड़ा। परासिया तहसील के संगीतालय में दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ट्राई साइकिल के साथ दिव्यांगों को उपयंत्र देने के लिए पंजीयन कराया गया, ताकि उन्हें लाभ मिल सके.
दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन, 194 दिव्यांगों का हुआ पंजीयन - Parasia Tehsil
छिंदवाड़ा में दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 194 दिव्यांगों का पंजीयन करवाया गया. इस मौके पर जनपद सीईओ मनोज बटाविया सहित सरकारी अमला मौजूद रहा.
दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन
ये शिविर जनपद पंचायत की तरफ से लगाया गया. इस मौके पर जनपद सीईओ मनोज बटाविया सहित लोग उपस्थिति रहे. 194 दिव्यांगों का पंजीयन करवाया गया.