मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM आवास योजना के नाम पर घोटाला, 24 हितग्राहियों के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी, पढ़ें पूरी ख़बर

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 24 हितग्राहियों के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी किया गया है. आरोप है कि पैसे लेने के बाद भी हितग्राहियों ने निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया, ऐसे हितग्राहियों के खिलाफ नगर निगम कमिश्नर ने कार्रवाई की बात कही है.

municiple corporation
नगरपालिका निगम

By

Published : Oct 24, 2020, 9:15 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पैसे लेने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले लगभग 24 हितग्राहियों को नगर पालिका निगम द्वारा कुर्की का नोटिस जारी किया गया है. ऐसे लोगों के खिलाफ लगभग 3 महीने से जांच चल रही थी,

24 हितग्राहियों के खिलाफ कुर्की का नोटिस


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा प्रथम किश्त के रूप में हितग्राहियों को 1 लाख तक की राशि दी गई थी, लेकिन लगभग 68 हितग्राहियों ने पैसा लेने के बाद निर्माण कार्य नहीं किया. नगर निगम के नोटिस के बाद कुछ हितग्राहियों ने काम शुरू कर दिया, तो कुछ लगभग 24 हितग्राही ऐसे थे, जिन्होंने काम शुरू नहीं किया है. फिर से ऐसे हितग्राहियों को नगर निगम के द्वारा कुर्की का नोटिस दिया गया था. उसके बाद कुछ और हितग्राहियों ने काम शुरू कर दिया. जिन हितग्राहियों ने काम नहीं किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है.

नगर पालिका निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों द्वारा काम शुरू नहीं किया गया था. उन्हें नोटिस दिया गया है. कुछ हितग्राहियों को जवाब भी आया है, उनका कहना था कि बारिश के चलते रेत महंगी हो गई है. उस वजह से वह काम शुरू नहीं कर पाए, अब जिन हितग्राहियों ने अभी भी काम शुरू नहीं किया. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details