छिंदवाड़ा ।सौंसर और पांढुर्णा में होने वाला संतरा सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी अपनी मिठास घोल रहा है. छिंदवाड़ा से हर दिन बड़ी मात्रा में संतरा विदेशों के लिए सप्लाई होता है. संतरे की क्वालिटी को देखते हुए इनकी मांग भारत में ही नहीं विदेशों में भी काफी ज्यादा है. यहां से संतरा श्रीलंका तक पहुंचता है.
संतरे की पैकिंग ने बढ़ाई डिमांड
पूरे देश में सौंसर का संतरा इसलिए फेमस है क्योंकि यहां की पैकिंग और ग्रेडिंग बहुत अच्छी मानी जाती है, इसलिए यहां का संतरा भारत के उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा हर दिन बांग्लादेश (ढाका) भी पहुंचाया जाता है. छिंदवाड़ा से नागपुर और नागपुर के बाद संतरा कोलकाता पहुंचता है. कोलकाता के बाद फिर ढाका में इसकी सप्लाई की जाती है.