छिंदवाड़ा। अपनी मां से बिछड़े एक माह के तेंदुए के शावक को वन विभाग ने सफलतापूर्वक वापस उसकी मां के पास तक पहुंचा दिया है. यह शावक एक ग्रामवासी को जंगल में मिला था. अमरवाड़ा हर्रई वन परिक्षेत्र में लगभग एक माह के नर तेंदुए को उसकी मां से मिलाने में वन विभाग में सफलता हासिल की है.
मां से बिछड़ गया था एक माह का तेंदुआ
दरअसल अमरवाड़ा उप वनमंडल क्षेत्र के हर्रई पूर्व वन मंडल के ग्राम धाधरा में एक माह के शावक पर कुछ जानवरों को हमला कर दिया था. जयवंत सिंह आदिवासी नाम के ग्रामीण ने तेंदुए को जानवरों से बचाया. उसके बाद थैले में रख कर पूर्व वन मंडल हर्रई लेकर आया. शावक अपनी मां से बिछड़ गया था. वन अधिकारियों ने पहले शावक का इलाज करवाया और उसे धाधरा के जंगल में उसकी मां के पास छोड़ दिया.