मां नहीं दिला सकी मोबाइल जिद में बच्चे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - छिंदवाड़ा न्यूज
एक नाबालिक ने मोबाइल न मिलने की जिद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बच्चे की मां दूसरे घरों में बर्तन साफ कर जीवन यापन करती है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच जुट गई है.
आत्महत्या का मामला
छिंदवाड़ा। सोमवार की देर रात एक बच्चे ने मोबाइल नहीं मिलने की जिद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बच्चे की मां दूसरे घरों में बर्तन साफ कर जीवन यापन करती है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, ये घटना श्रीवास्तव कॉलोनी की है, जहां रहने वाली गीता ठाकरे दूसरे के घरों में बर्तन साफ कर अपना और अपने बेटे का पेट पालती हैं. कई दिनों से उनका बेटा एंड्राइड मोबाइल की मांग कर रहा था, लेकिन आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह अपने बेटे को मोबाइल दिला पाती. मां ने कई दिनों से उसे बहला-फुसलाकर मना करती आ रही थी, लेकिन सोमवार को बच्चा जिद पर अड़ गया. मां घर से कहीं बाहर गई थी. इसी दौरान उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
कई दिनों पहले पिता घर छोड़कर हो गया गायब
बता दें कि मृतक का पिता विक्रम ठाकरे कई दिनों पहले उसकी मां और उसके भाई को छोड़कर घर से लापता हो गया. इसके बाद से ही मां दूसरों के घर में बर्तन साफ कर खुद का और बेटों का पालन कर रही है.
जारी है मामले की जांच
एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया है कि मामला सोमवार देर रात का है. कुंडीपुरा थाना के धर्म टेकरी चौकी में मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, प्राथमिक तौर पर जो बातें सामने आई हैं. उसमें वह मोबाइल की जिद कर रहा था. मां उसे दिला नहीं पाई थी, क्योंकि उसके सभी दोस्तों के पास मोबाइल थे जिससे वह जिद करता था. मोबाइल न मिलने पर उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच में जुट गई है.