छिंदवाड़ा।कलेक्टर ने ऐसे लोगों को राहत दी है, जिनकी लॉकडाउन की वजह से शादी नहीं हो पा रही है. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक 10 लोगों के साथ शादी समारोह के आयोजन के लिए किसी भी प्रकार के आदेश की जरूरत नहीं होगी. 5-5 लोग दोनों पक्षों से शादी समारोह में शिरकत कर सकते हैं
कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने एक सार्वजनिक आदेश जारी करते हुए कहा है कि, अप्रैल और मई के महीने में शादियां बहुत संख्या में हैं, जिसके चलते लोग अपने घरों में लॉकडाउन का पालन करते हुए परिवारिक शादी कर सकते हैं. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.