मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे का कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 14 किलो गांजे के साथ हुआ गिरफ्तार - छिंदवाड़ा, 14 किलो गांजा , आरोपी गिरफ्तार

अवैध रूप से मादक पदार्थ को बेचने के कई मामले की जानकारी पुलिस को लग रही थी. जिसके बाद एसपी मनोज राय ने एक टीम गठित की और टीम लगातार इस प्रकार की गतिविधियां करने वाले व्यक्तियों पर निगरानी बनाए रखी थी.

आरोपी

By

Published : Jun 21, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Jun 21, 2019, 1:36 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में मादक पदार्थों के परिवहन को लेकर पुलिस मुस्तैद है. ऐसे में एक स्कूटी सवार को पुलिस ने 14 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. छिंदवाड़ा पुलिस नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

छिंदवाड़ा में अवैध रूप से मादक पदार्थ को बेचने के कई मामले की जानकारी पुलिस को लग रही थी. जिसके बाद एसपी मनोज राय ने एक टीम गठित की और टीम लगातार इस प्रकार की गतिविधियां करने वाले व्यक्तियों पर निगरानी बनाए रखी थी. ऐसे में पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि चंदन गांव के पास प्रवीण मालवीय निवासी मंडला अपनी एक्टिवा गाड़ी से अवैध रूप से 14 किलो गांजा रखा हुआ है, जिसे बेचने की फिराक में है.

जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर घेराबंदी कर रेड डाली, जिससे आरोपी के कब्जे से एक एक्टिवा गाड़ी में रखा हुआ करीब एक लाख के कीमत का 14 किलो गांजा जब्त कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 8, 20 और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Jun 21, 2019, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details