मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर के आदेश पर पेपर बांटने वाले 120 लोगों को बांटी गई राशन किट - Chhindwara news

छिंदवाड़ा नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही ने कलेक्टर के आदेश पर मानसरोवर के पास पेपर बांटने वाले 120 लोगों के राशन किट दी.

Chhindwara
Chhindwara

By

Published : Jun 2, 2020, 11:19 AM IST

छिंदवाड़ा।लॉकडाउन के चलते निम्न परिवारों की आर्थिक स्थिति काफी गंभीर है जिसके चलते लगातार प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों की मदद की जा रही है. वहीं घर-घर जाकर पेपर डालने वाले लगभग 120 लोगों को नगर निगम के द्वारा राशन की किट वितरित की गई है, जिससे लॉकडाउन के समय में उन्हें कुछ सहायता मिल पाए, छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के अभी तक 14 मरीज मिल चुके हैं जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, 4 लोग ठीक हो चुके हैं और 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.

इस संकट की घड़ी में काफी लोग ऐसा है जो आर्थिक रूप से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में लगातार प्रशासन ऐसे लोगों की मदद कर रहा है. वहीं इसी के चलते घर-घर जाकर पेपर बांटने वाले 120 लोगों को प्रशासन की तरफ से राशन किट दी गई जिससे उन्हें कुछ राहत मिली है. नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर वह स्वयं और एसडीएम अतुल सिंह ने जाकर मानसरोवर के पास इन सभी पेपर बांटने वाले लोगों को राशन की किट प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details