शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चें बनें अध्यापक, कुशलता पूर्वक किया विद्यालय का संचालन - शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस पर बच्चों ने प्राचार्य के साथ- साथ टीचर, चपरासी और लाइब्रेरियन आदि के पदों पर कार्य किया और विद्यालय का सफलता पूर्वक संचालन किया.
छिंदवाड़ा। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों ने 1 दिन के लिए प्राचार्य के साथ- साथ टीचर, चपरासी और लाइब्रेरियन आदि के पदों पर कार्य किया. कुछ बच्चे शिक्षक बने तो कोई बच्चा प्राचार्य, तो किसी ने लाइब्रेरियन की जिम्मेदारी संभाली.
इस दौरान बच्चों को काफी खुश हुई, उन्होंने कहा कि शिक्षक की कितनी जिम्मेदारी और कितना महत्व होता है, वो शिक्षक के रूप में एक दिन कार्य करने के बाद उन्हें समझ आ रहा है, कि किस प्रकार शिक्षक अपने ज्ञान को बच्चों में बांटते हैं.