छिंदवाड़ा। प्रदेश में कोरोनो के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने मान लिया है कि मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर(corona third wave in mp) आ गई है. सीएम चौहान ने लोगों से सतर्क रहते हुए जनसहयोग के साथ इसक मुकाबला करने की अपील की है. इधर इंदौर के बाद छिंदवाड़ा में भी ओमीक्रोन की एंट्री (MP Omicron case) हो गई है. 26 साल की एक महिला में ओमीक्रोन वेरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है. पीड़ित महिला हाल ही में नीदरलैंड से लौंटी थी.
फिर हुआ कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में 77 नए संक्रमित मरीज मिले, जानें आपके जिले का क्या है हाल
एमपी में कोरोना की तीसरी लहर- सीएम (corona third wave in mp)
शिवराज सिंह चौहान शायद पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने माना है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. साल के पहले दिन एमपी वासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नए साल में नए संकट, नए चुनौती का सामना करना है. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है, उसका मुकाबला जनसहयोग से करना है. लेकिन सजग और सतर्क रहना है. संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं बना ली गई हैं. कोविड के संक्रमण को रोकने के अनुरूप लोगों को व्यवहार करना है. आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाना है. साथ ही कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना है. रोजगार के अवसरों का सृजन करना है.
छिंदवाड़ा में ओमीक्रोन की एंट्री
छिंदवाड़ा के परासिया रोड के त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में एक महिला ओमिक्रोन पॉजिटिव मिली है. एसडीएम अतुल सिंह ने बताया है कि महिला नीदरलैंड से भारत आई थी, इसकी सेंपलिंग दिल्ली में हुई थी जहां से ओमीक्रोन वेरिएंट पॉजिटिव मिलने के बाद उसकी सूचना छिंदवाड़ा प्रशासन को प्राप्त हुई है. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही इस महिला की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.
27 दिसंबर को छिंदवाड़ा पहुंची थी महिला
महिला 27 दिसंबर को पातालकोट एक्सप्रेस से छिंदवाड़ा (chhindwara omicron case) आई थी, 30 दिसंबर को उसकी रिपोर्ट मिली है. लेकिन महिला का 30 दिसंबर से फोन बंद था बड़ी मुश्किल से जिला प्रशासन ने इसे तलाश कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
एमपी में 77 नए मामले