छिंदवाड़ा।हत्या की वारदात से बारात में हड़कंप मच गया. जांच के बाद बटकाखापा पुलिस ने युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेज दिया गया है.
रुपये मांगने पर विवाद :टीआई रमजू उईके ने बताया कि नरसिंहपुर के जैतपुर निवासी दिनेश ओझा की बारात 11 मई को बटकाखापा के भालपानी आई थी. बारात में जैतपुर का 55 वर्षीय हीरालाल ओझा और 25 वर्षीय आकाश उर्फ पवन ठाकुर भी आए थे. शादी के दूसरे दिन 12 मई को सभी को जैतपुर लौटना था. सुबह लगभग आठ बजे हीरालाल ने आकाश से शराब पीने के लिए रुपए मांगे.आकाश ने रुपए देने से इनकार कर दिया. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद आकाश ने हीरालाल से मारपीट की.