छिंदवाड़ा। कहते हैं कि जहां आस्था और विश्वास हो, वहां लोग खिंचे चले आते हैं. ऐसा ही एक मंदिर है छिंदवाड़ा जिले के कपुरदा में. जहां षष्ठी माता के मंदिर में आस-पास के हजारों लोगों की अटूट आस्था है. माना जाता है कि इस मंदिर में देवी षष्ठी के सामने बच्चों के कपड़े उतारकर अर्पित करने से उनको हर प्रकार की बीमारी से छुटकारा मिल जाता है.
कुएं से निकलीं 6 मूर्तियां:कपुरदा के जिस खेत में यह मंदिर बना है, उसके मालिक और ट्र्स्टी शंकर श्रीवास्तव ने बताया, 'सन् 1923 में इसी खेत में बने कुएं से देवी की 6 प्रतिमा निकली थीं. इनमें से तीन एक साथ और तीन अलग-अलग मिली थीं.' श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी दादी को सपना आया था कि खेत के कुएं में देवी की मूर्तियां हैं. बार-बार कहे जाने पर उनके दादाजी ने कुएं को साफ कराया तो 6 प्रतिमाएं निकलीं. संख्या में 6 होने की वजह से इनका नाम षष्ठी माता रखा गया. लोगों का मानना है कि यहां जो मुरादें मांगी जाती हैं, पूरी होती हैं.