छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी की लड़ाई में देश का हर नागरिक अपना योगदान दे रहा है, 88 साल की वृद्ध महिला ने 2 माह की पेंशन राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया है, वृद्ध महिला कमलाबाई ने बताया कि वो टीवी पर रामायण देख रही थीं, उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना और फिर उन्होंने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की ठान ली और सेंट्रल बैंक से 20,000 हजार रूपए राहत कोष में जमा करा दी.
88 साल की बुजुर्ग महिला ने 20 हजार रूपए पीएम राहत कोष में जमा कराया - छिंदवाड़ा न्यूज
88 साल की बुजुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 20 हजार रूपए जमा कराया है, साथ ही सभी से राहत कोष में दान करने की अपील की है.
![88 साल की बुजुर्ग महिला ने 20 हजार रूपए पीएम राहत कोष में जमा कराया old age woman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6845373-25-6845373-1587214037849.jpg)
कमलाबाई
दान की दो माह की पेंशन
जानकारी के मुताबकि बुजुर्ग महिला को 10 हजार प्रति माह उसके पति की पेंशन मिलती है, उन्होंने 2 महीने की पेंशन 20 हजार रूपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराई है. बुजुर्ग महिला कमलाबाई ने बताया कि टीवी पर रामायण देखने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना था, तभी उसने दान करने का निश्चय किया था. वृद्ध महिला ने आम लोगों से भी अपील की है कि प्रधानमंत्री राहत कोष में देश की भलाई के लिए अपना योगदान दें.
Last Updated : Apr 18, 2020, 7:05 PM IST