मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के चलते रोड पर अधिकारियों ने लगाई चौपाल, पढ़ाया नियम-कानून - नेशनल हाईवे 547

नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा मार्ग NH-547 पर प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं के चलते पुलिस अधिकारियों ने चौपाल लगाकर लोगों को समझाइश दी है.

अधिकारियों ने लगाई चौपाल

By

Published : Jun 9, 2019, 8:08 PM IST

छिंदवाड़ा| नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा मार्ग NH-547 पर प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी मधुवन्त राव धुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ. संतोष डेहरिया और नगर निरीक्षक हर्रई सहित पुलिस बल ने एक्सीडेंटल प्वाइंट पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया. चौपाल लगाकर पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी और यातायात के नियम बताएं. बताया की एक्सीडेंट में मौत का मुख्य कारण 75% बाइक सवारों का हेलमेट नहीं लगाना है.

अधिकारियों ने लगाई चौपाल

छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर मार्ग पर सारना, बनगांव, राजाखोह ढाना, पेचनदी भुमिका घाटी, करबडोल, जुगावनी, वागदेव घाटी, दुल्हादेव घाटी, बसूरिया, कोकण पहाड़, सलैया, एक्सीडेंटल पॉइंट हैं जहां प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इन हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार बाइक सवारों का टकराना है.

वहीं नेशनल हाईवे 547 पर अमरवाड़ा बाईपास में बने ट्रॉमा सेंटर का अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है ना ही इसकी शुरुआत हुई है. ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग को गोडाउन बना दिया गया है, जहां नेशनल हाईवे वाले अपना मैटेरियल रखते हैं. जिस ट्रामा यूनिट का उपयोग दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए होना था अब उसका उपयोग गोडाउन लिए हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details