मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रमजान में घर में ही करें खुदा की इबादत, मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील - follow lock down from home

रमजान का महीना शुरू होने वाला है, जिसे लेकर सरकार के साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी समाज के लोगों से अपील की है कि वे घर में रहकर ही इबादत करें और लॉकडाउन का पालन करें.

Offer prayers from home during Ramadan
रमजान के दौरान घर से नमाज अदा करें

By

Published : Apr 22, 2020, 2:35 PM IST

छिंदवाड़ा।कुछ दिन बाद रमजान का महीना शुरू होने वाला है, सरकार के साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी समाज के लोगों से अपील की है कि वे घर में रहकर ही इबादत करें और लॉकडाउन का पालन करें. ऐसे मौके पर छिंदवाड़ा के युवाओं ने भी लोगों से अपील की है कि वे महामारी से लड़ने के लिए घर में रहकर रमजान के दौरान इबादत करें.

रमजान के दौरान घर से नमाज अदा करें

छिंदवाड़ा के मुस्लिम युवाओं का कहना है कि खुदा ने उन्हें ये बेशकीमती मौका दिया है. हर बार रमजान के दौरान रोजमर्रा के काम के बाद रमजान में इबादत करते थे, लेकिन ये पहला मौका है जब लोगों के पास घर में रहकर ही इबादत करने का मौका है. इसके अलावा कोई काम नहीं है, इस बेशकीमती समय को लोग बेवजह न गवाएं और घर में ही रह कर रमजान की नमाज अदा करें और देश को कोरोना महामारी से मुक्त कराने के लिए खुदा से इबादत करें.

मुस्लिम युवाओं का कहना है कि कुछ लोग बेवजह मस्जिद या सार्वजनिक जगहों में जाकर नमाज न पढ़ें. इससे बीमारी घर आएगी, बीमारी को दूर रखना है और देश को आगे ले जाना है. इसलिए खुदा की इबादत कहीं पर भी करें, सच्चे मन से करें तो वे ये अकीदत स्वीकार करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details