छिंदवाड़ा| कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शहर में हर साल की तरह दादाजी धूनीवाले मंदिर परिसर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भाग लिया. मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नकुल नाथ शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में एकता स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने 51 हजार रुपए जीते.
छिंदवाड़ा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन, सांसद नकुलनाथ हुए शामिल - Chhindwara news
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर छिंदवाड़ा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नकुल नाथ शामिल हुए.
छिंदवाड़ा में कई सालों से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस साल मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सांसद नकुल नाथ शामिल हुए. प्रतियोगिता शुरु होने से पहले नकुल नाथ ने सभी प्रतिभागियों से मुलाकात की.
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह देखने योग था. हर प्रतिभागी ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया. फायर ब्रिगेड से तेज पानी के बीच प्रतिभागी एक के ऊपर एक खड़े होकर मटकी तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे. कई बार उन्हें असफलता मिली पर आखिरकार दमुआ की एकता स्पोर्ट्स क्लब टीम ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विजय प्राप्त कर ली.