मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्सिंग छात्रा कोरोना पॉजिटिव, छात्राओं ने कलेक्टर से लगाई गुहार - छात्रा कोरोना पॉजिटिव

छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में नर्सिंग हॉस्टल की छात्रा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से दूसरी छात्राएं डरी हुई हैं, छात्राओं ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा कि हॉस्टल में 96 छात्राओं के लिए 32 कमरे हैं. इसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा, इसलिए उन्हें कुछ समय के लिए मेडिकल कॉलेज के 2 खाली नर्सिंग हॉस्टल में शिफ्ट किया जाए.

Nursing student Corona positive, girl students plead with collector
नर्सिंग छात्रा कोरोना पॉजिटिव, छात्राओं ने कलेक्टर से लगाई गुहार

By

Published : Mar 30, 2021, 4:28 PM IST

छिंदवाड़ा।जिला अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल की एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली जिससे हॉस्टल की 96 छात्राएं दहशत में हैं. हॉस्टल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. जिसको लेकर छात्राएं कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंची.

नर्सिंग छात्रा कोरोना पॉजिटिव, छात्राओं ने कलेक्टर से लगाई गुहार
  • 32 कमरे में 96 छात्राएं रहने को मजबूर

कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते हुए नर्सिंग छात्राओं ने कहा है कि वे जिस हॉस्टल में रहती हैं उसमें 32 कमरे हैं और 96 छात्राएं रहती हैं और जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. हॉस्टल की एक छात्रा पॉजिटिव आई है ऐसे में यहां रह रही छात्राओं को संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

  • नर्सिंग हॉस्टल को शिफ्ट करने की मांग

नर्सिंग छात्राओं का कहना है कि जिला अस्पताल परिसर में ही मेडिकल कॉलेज के दो नर्सिंग हॉस्टल खाली हैं कोरोना काल तक इनमे नर्सिंग छात्राओं को रखा जा सकता है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

स्कूल प्रबंधन ने हॉस्टल से भागीं छात्राओं को दिखाया बाहर का रास्ता, पीड़ितों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

  • गंदगी का अंबार बढ़ाएगा संक्रमण

नर्सिंग छात्राओं ने ज्ञापन में जिक्र किया है कि वे जिस हॉस्टल में रहती हैं वहां गंदगी का अंबार लगा है हॉस्टल के सामने सेप्टिक टैंक का गंदा पानी बहता रहता है. ऐसे में गंदगी के बीच छात्राएं बीमार हो रही हैं. छात्राओं ने कलेक्टर से समस्या के समाधान की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details