मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांढुर्णा में टीबी के मरीजों की संख्या में इजाफा, 29 महीनों में मिले 465 मरीज - छिंदवाड़ा में टीबी मरीजों की संख्या

पांढुर्णा में लगातार टीबी के मरीजों में इजाफा हो रहा है जहां पहले सिर्फ 14 टीबी के मरीज थे. वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 465 हो गई है. दवाई देने के बाद भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

umber of TB patients reached 465 in Pandhurna
पांढुर्णा में लगातार टीबी के मरीजों में इजाफा

By

Published : Jun 11, 2020, 8:14 PM IST

छिंदवाड़ा।जहां एक ओर कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर कोई इस खतरनाक संक्रमण से बचने का उपाय ढूंढ रहा है. वहीं दूसरी ओर जिले की पांढुर्णा तहसील में टीबी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इन मरीजों की सेहत पर ध्यान दे रही है, और गोलिया बांट रही है. बावाजूद इसके टीबी के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.

ETV भारत की टीम ने इस मामले की जानकारी हासिल की तो पता चला की साल 2017 में केवल 14 टीबी के मरीज थे. वहीं 2018 में अचानक इस बिमारी ने अपनी रफ्तार पकड़ ली जो बढ़कर 192 पहुंच गई, 2019 में टीबी के मरीजों की संख्या बढ़कर 286 हो गई और जनवरी 2020 से लेकर मई तक 97 नए मरीजों की पुष्टी हुई है. जिसके बाद पांढुर्णा में टीबी मरीजों की कुल संख्या 465 है.

पांढुर्णा स्वास्थ विभाग में पदस्थ टीबी विभाग के निरीक्षक सीएस इलातकर ने बताया कि बीएमओ डॉ अशोक भगत के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे मरीजों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. जहां से सबसे ज्यादा टीबी के मरीज मिल रहे हैं.

उन्होंने बताया की अगर टीबी के मरीज गोलियों का सेवन नहीं करते हैं तो यह बीमारी घातक रूप ले सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि टीबी से पीड़ित मरीजों को शासन एनपीवाय योजना के तहत लाभ पहुंचा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details