छिंदवाड़ा।जहां एक ओर कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर कोई इस खतरनाक संक्रमण से बचने का उपाय ढूंढ रहा है. वहीं दूसरी ओर जिले की पांढुर्णा तहसील में टीबी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इन मरीजों की सेहत पर ध्यान दे रही है, और गोलिया बांट रही है. बावाजूद इसके टीबी के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
ETV भारत की टीम ने इस मामले की जानकारी हासिल की तो पता चला की साल 2017 में केवल 14 टीबी के मरीज थे. वहीं 2018 में अचानक इस बिमारी ने अपनी रफ्तार पकड़ ली जो बढ़कर 192 पहुंच गई, 2019 में टीबी के मरीजों की संख्या बढ़कर 286 हो गई और जनवरी 2020 से लेकर मई तक 97 नए मरीजों की पुष्टी हुई है. जिसके बाद पांढुर्णा में टीबी मरीजों की कुल संख्या 465 है.