छिंदवाड़ा।जिले के पांढुर्णा में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के क्लर्क की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को पांढुर्णा सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.
पांढुर्णा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, अब सरकारी अस्पताल का डॉक्टर भी पॉजिटिव - pandurna corona reports
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
डॉक्टर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पांढुर्णा एसडीएम मेघा शर्मा के निर्देश पर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का क्लीनिक सील कर दिया गया है. वहीं डॉक्टर को जिला अस्पताल में आइसोलेट कर बीएमओ को भी जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है. वहीं डॉक्टर के सम्पर्क में आने वाले दो सरकारी डॉक्टर सहित पॉजिटिव डॉक्टर के पूरे परिवार को पांढुर्णा कोविड अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. वहीं निजी क्लीनिक के अन्य कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है.
पांढुर्णा क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों के साथ डॉक्टर भी सकते में आ गए हैं. जिसके चलते पांढुर्णा के आधे दर्जन से अधिक निजी क्लीनिक बंद कर दिए हैं. जिससे अब लोगों को इलाज के लिए काफी परेशान होना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि बीएमओ को क्वारंटाइन करने के बाद डॉक्टर नरेश गोन्नाडे को बीएमओ का चार्ज सौंपा गया है.