मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएमएचओ कार्यालय ने की प्रेस रिलीज जारी, जिले में कुल मरीजों की संख्या 43 - कोरोना अपडेट छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा में सीएमएचओ कार्यालय ने आज प्रेस रिलीज जारी की जिसमें उन्होंने बताया कि जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 43 है. जिसमें से 21 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं वहीं 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक 1700 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

CHINDWARA CORONA UPDATE
सीएमएचओ कार्यालय ने की प्रेस रिलीज जारी

By

Published : Jun 25, 2020, 8:21 AM IST

छिंदवाड़ा।देशभर में कोरोना का कहर जारी है. वहीं जिले में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 43 हो चुकी है. जिनमें से 21 लोग इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. 2 लोग बीमारी में जान गंवा चुके हैं वहीं 20 लोगों का इलाज अभी जारी है.

सीएमएचओ कार्यालय ने आज प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि जिले में अबतक 1700 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिसमें से 1424 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं 184 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है और 39 सैंपल रिजेक्ट हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 48451 यात्री वापस आए हैं. जिनकी स्क्रीनिंग कर ली गई है. जिसमें से 43917 व्यक्तियों का होम क्वॉरेंटाइन समय पूरा हो चुका है.

वहीं जिले में 15 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है, जहां पूर्व में घोषित 16 कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने से इन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र से हटा दिया गया है. वहीं जिले में 44 फीवर क्लीनिक संचालित हो रही हैं. जिसके माध्यम से सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने वाले मरीजों को चिन्हित कर के उनका इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details