मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब आंगनबाड़ियों को गोद ले सकते हैं निजी फर्म, जानें क्या है सीएम शिवराज की Adopt Scheme और कैसे काम करती है यह योजना - क्या है एडॉप्ट योजना

सीएम शिवराज की एडॉप्ट योजना के तहत अब निजी फर्म भी आंगनबाड़ी को गोद ले सकती हैं. इसी के तहत छिंदवाड़ा महिला एव बाल विकास विभाग 3057 आंगनबाड़ियों को निजी फर्म देने की तैयारी कर रहा है. (cm shivraj adopt scheme in chhindwara)

anganwadi center
आंगनबाड़ी केंद्र

By

Published : Jan 17, 2022, 9:11 AM IST

छिंदवाड़ा।अब प्राइवेट फर्म भी आंगनबाड़ियों को गोद ले सकेंगी. शासन की नई एडॉप्ट योजना आंगनबाड़ी (cm shivraj adopt scheme in chhindwara) के तहत जिले की 3057 आंगनबाड़ियों को निजी फर्म को गोद देने की तैयारी महिला एवं बाल विकास विभाग कर रहा है. विभाग में ऑनलाइन आवेदन करके कोई निजी व्यक्ति भी आंगनबाड़ियों को गोद ले सकता है.

क्या है एडॉप्ट योजना ? (what is adopt scheme)
आंगनबाड़ियों के बेहतर संचालन के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने अडॉप्ट आंगनबाड़ी योजना शुरू की है. इसके तहत शहरी हो या ग्रामीण सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन प्राइवेट फर्म के माध्यम से किया जा सकेगा. इच्छुक व्यक्ति या संस्था को इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की वेब लिंक में आवेदन करना होगा.

आंगनबाड़ी केंद्रों क्या होगा फायदा ? (benefit of adopt scheme)
आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेने के बाद फर्म आंगनबाड़ियों का सुदृढ़ीकरण और सेवाओं का उनयनिकरन कर सकेगा इसके तहत सभी आंगनवाड़ीयों का निर्माण आंगनबाड़ी भवन के लिए परिसर या भूमि नवीन आंगनबाड़ी भवन का निर्माण अतिरिक्त कक्ष का निर्माण बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा सकेगा.

कोरोना में भी भारत सहित दुनिया के रईसों की कंपनियों ने कमाई अरबों की दौलत: सीताराम येचुरी

तीन श्रेणियों में विभाजित की जाएंगी आंगनबाड़ियां (process of adopt scheme)
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी कल्पना तिवारी ने बताया कि आंगनबाड़ियों को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा. पहली श्रेणी में उन आंगनबाड़ियों का रखा जाएगा, जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध है. दूसरी श्रेणी में वे आंगनबाड़ी आएंगी जहां कम सेवाएं हैं. तीसरी श्रेणी में उन आंगनबाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जिसमें बिल्कुल भी सुविधा नहीं है. उन्होंने बताया कि मिस्ड कॉल से भी आंगनबाड़ियों को गोद लिया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details