छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'स्कूल चलें हम' अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत कर दी है, लेकिन उनके गृह जिले छिंदवाड़ा में ही शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. यहां के ढिमरीढाना के सरकारी स्कूल में रैंप नहीं होने की वजह से दिव्यांग स्टूडेंट को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस स्कूल में पढ़ने वाली दिव्यांग छात्रा पूर्वी को कक्षा तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों से चढ़कर जाना पड़ता है. शिक्षा विभाग ने हर सरकारी स्कूल में रैंप बनाने का नियम बनाया है, ताकि किसी भी दिव्यांग को परेशानी ना हो, लेकिन यहां इसकी कोई व्यवस्था नहीं है.
ढिमरीढाना का सरकारी स्कूल जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन अभी तक इस स्कूल के हालातों पर किसी की भी नजर नहीं पड़ी है. हालांकि स्कूल टीचर कई बार अधिकारियों को इस चीज की जानकारी दे चुकी हैं.