छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का एक गांव ऐसा है, जो है तो पूरा देसी पर नाम उसका विदेशी है. गांव का नाम हैं न्यूटन चिखली कला. जिले से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर ये गांव स्थित है. ये परासिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. परासिया विधानसभा क्षेत्र पूरा कोल माइंस खदानों का एरिया है.
वहां रहने वाली स्थानीय लोगों ने गांव का नाम 'न्यूटन चिखली' पड़ने के पीछे की असल वजह बताई. उन्होंने बताया कि, उनके पूर्वजों ने उन्हें बताया था कि, पहले इस गांव का नाम चिखली कला था. अंग्रेज शासक जब भारत आए थे, तब परासिया में सवागस कंपनी ने सर्वे करने के लिए न्यूटन नाम के एक व्यक्ति को यहां भेजा था.