मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या हुई 31 - corona case in chhindwara

छिंदवाड़ा में कोरोना का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव आया शख्स चेन्नई से आया मजदूर है जिससे स्वास्थ्य विभाग के शेल्टर होम में रखा गया था.

corona
corona

By

Published : Jun 12, 2020, 11:53 PM IST

छिंदवाड़ा। देश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. वहीं अब तक देश भर में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच चुका है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी कोरोना का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है. जिले में शुक्रवार को कोरोना का एक और मामला सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया शख्स चेन्नई से आया मजदूर है, जिसको सवास्थ्य विभाग के शेल्टर होम में रखा गया था. जिसके पहले लिए गए सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए थे. जिसके बाद दूरसी बार लिए गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. अब तक छिंदवाड़ा में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 31 हो गई है, जिसमें से 2 लोगों की मौत हो चुकि है. वहीं 6 लोग ठीक होकर घर लौट आए हैं. वहीं 23 लोगों का इलाज जारी है.

वहीं अगर मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित आंकड़ो की बात कि जाए तो, अब तक प्रदेश में 10 हजार 241 पहुंच चुका है, जिसमें से 2 हजार 768 एक्टिव केस हैं. कोरोना वायरस से मरने वालो की प्रदेश में संख्या 431 दर्ज की गई है. वहीं 7 हजार 42 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details