मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा की बेटी बनी छग की राज्यपाल,परिवार में खुशी का माहौल - छिंदवाड़ा

छिंदवाडा़ में रहने वाले अनुसुईया के भतीजे ने बताया कि राज्यपाल की घोषणा सुनने के बाद से सभी बहुत खुश हैं.

अनुसुईया उइके

By

Published : Jul 16, 2019, 10:37 PM IST

छिंदवाड़ा। आदिवासी नेता और अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुसुईया उइके को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. खास बात यह है कि अनुसुईया का जन्म मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हुआ है.

10 अप्रैल 1957 को छिंदवाड़ा के रोहना गांव में जन्मी अनुसूईया ने व्याख्याता के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखा. 1985 से 90 तक छिंदवाड़ा के दमुआ से कांग्रेस की विधायक रहीं. 1988 में अर्जुन सिंह सरकार में मंत्री भी रहीं. वहीं 1991 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की.

राज्यपाल बनने पर परिवार में खुशी का माहौल

जिसके बाद अनुसुईया ने पलटकर पीछे नहीं देखा. वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनुसुइया उइके इससे पहले बीजेपी से राज्यसभा सांसद और कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं. वर्तमान समय में छिंदवाडा़ में रहने वाले अनुसुईया के भतीजे ने बताया कि राज्यपाल की घोषणा सुनने के बाद से सभी बहुत खुश हैं. ये सभी के लिए गर्व की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details