छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर गरीब वर्ग को हो रहा है. प्रशासन सहित लोग ऐसे जरूरतमंदों को निरंतर जरुरत के सामान बांट रहे हैं. वहीं अमरवाड़ा नगर के नेमा समाज और मानस मंडल द्वारा लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है.
कोरोना में परोपकार: नेमा समाज ने जरुरतमंद परिवारों को बांटी राहत सामग्री - Nema Samaj distributes relief material
छिंदवाड़ा जिले में जरुरतमंदों के मदद के लिए नेमा समाज सामने आया है, जहां तमाम परिवारों को रोजमर्रा की सामग्री से बनी हुई किट प्रदान की जा रही है, ताकि इस वैश्विक महामारी में वे अपने आप को अकेला महसूस ना करें.
देशभर में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दूसरी बार लॉकडाउन घोषित किया गया, जिसके चलते रोजाना कमाने वाले परिवार को जीवन यापन करने में परेशानी होने लगी. ऐसे ही जरूरतमंद परिवारों को नेमा समाज और नेमा मानस मंडल द्वारा रोजमर्रा की सामग्री से बनी हुई किट प्रदान की जा रही है.
नेमा समाज के अध्यक्ष सुजीत नेमा ने बताया कि, समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में नेमा समाज के युवाओं द्वारा यह किट बांटने का कार्य किया जा रहा है, ताकि जरूरतमंद व असहाय लोग इस वैश्विक महामारी के चलते अपने आप को अकेला महसूस ना करें.