मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पड़ोसन निकली चोरः घर में अलमारी से चुराए एक लाख के जेवर - Duplicate key

कुंडीपुरा थाने में 26 फरवरी को रामबाग कुंडीपुरा क्षेत्र में एक घर से सोने के आभूषण चोरी हो गए. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पडोसन ने ही आभूषण चुराए है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

Kundipura Police Station
कुंडीपुरा थाना

By

Published : Feb 27, 2021, 9:36 PM IST

छिंदवाड़ा।कुंडीपुरा थाने में 26 फरवरी को रामबाग कुंडीपुरा कि प्रार्थी कामिनी सोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपना एक घर में कुंडी लगाकर पड़ोस में जेठानी के घर बैठी थी. घर अलमारी में कीमती आभूषण रखे थे. भाई ने जेवर गांव ले जाने के लिए मांगे तब अलमारी के लॉकर में देखा तो वहां से जेवर गायब थे. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

पड़ोसन निकली चोर

अधिकारी बने चोर! एमपीईबी के कार्यपालन यंत्री कर रहे बिजली चोरी

  • चोर पडोसन से खरिदी थी अलमारी

प्रार्थी ने आरोपी पड़ोसन होने से पुरानी अलमारी कुछ महीने पहले खरीदी थी. उसी अलमारी के लॉकर में प्रार्थी ने सोने-चांदी की कीमती आभूषण रखे थे. जिसकी कीमत लगभग एक लाख 40 हजार बताई जा रही है. 25 फरवरी की रात प्रार्थी घर का दरवाजे पर कुंडी लटकाकर जेठानी के घर गई थी. वहीं मौका पाकर आरोपी पडोसन ने प्रार्थी के घर के अंदर दरवाजा खोला और अलमारी की डुप्लीकेट चाबी से अलमारी खोली और आभूषण चुरा के ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details