छिन्दवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिन्दवाड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरस्त होने का नाम नहीं ले रही है. जिला अस्पताल में मरीजों को लाने ले जाने के लिए एक स्ट्रेचर तक नहीं है. परिजन, मरीज को हाथ ठेले पर लाने को मजबूर है.
सीएम के गृह जिले में स्वास्थ्य का हाल बेहाल, स्ट्रेचर नहीं हाथ ठेले पर मरीज जाते हैं अस्पताल के अंदर - Hospital struggling with shortage of stretchersट
छिन्दवाड़ा जिला अस्पताल में हर दिन लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं अस्पताल में एंबुलेंस से मरीज को उतारकर हाथ ठेले में लेकर जाया जा रहा है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ठेले पर लाए जाए रहे हैं मरीज
जिला अस्पताल में हर दिन लापरवाही की नई नई बातें सुनने को मिलती है. यहां मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. जिला अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं होने की वजह से उसके परिजन उसे ट्रामा यूनिट में ले गए. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं हर बार की तरह अस्पताल प्रशासन आश्वासन की बात करकर मामले से अपना पल्ला झाड़ने की बात कोशिश करता है.
Last Updated : Oct 4, 2019, 2:29 PM IST